सवाल: फोरप्ले के दौरान तो मेरा प्राइवेट पार्ट काफी सख्त
रहता है, लेकिन प्रवेश के वक्त ढीलापन आ जाता है। इससे न तो मुझे और न
मेरे पार्टनर को ही आनंद मिलता है। समस्या का समाधान बताएं।
जवाब:
फोरप्ले में तनाव का आना और कुछ वक्त तक बरकरार रहना, फिर प्रवेश के पहले
या उसके तुरंत बाद ढीलापन आ जाने का कारण पुरुषों में अक्सर मानसिक होता
है। कभी-कभी यह महिला और पुरुष दोनों के हिसाब से शारीरिक भी हो सकता है।
कई बार घबराहट, फिक्र और चिंता या किसी के आने का डर, जैसे कारणों की वजह
से एंग्जाइटी (दिल की धड़कनें बढ़ जाना, गला सूख जाना) बढ़ जाती है।