सवाल - मैं 27 साल की हूं और मेरे पति 28 साल के। हमारी शादी को लगभग 1 साल
3 महीने होने को हैं लेकिन हमारे बीच आजतक कभी फिजिकल रिलेशन नहीं बना। वह
कभी मेरे ओवरवेट होने का बहाना करते हैं तो कभी तबियत सही न होने का।
डॉक्टर ने उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं लेकिन उन्होंने वे भी लेनी छोड़
दीं। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है, मुझे क्या करना चाहिए?
E-ChatarPatar brings you the latest trending news, viral stories, entertainment updates, fun articles, and lifestyle tips from India and around the world.
Important Posts
Advertisement
सवाल - जवाब : पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सही रहेगा?
सवाल - हाल ही में मेरी शादी हुई है। मैं जानना चाहता हूं
कि क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सही रहेगा? क्या इससे प्रेग्नेंसी
की आशंका रहती है? अगर सेक्स कर सकते हैं तो इस दौरान क्या सावधानी बरतनी
चाहिए?
जवाब - अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करना चाहते हैं तो बेशक कर सकते हैं। कुछ लोग पीरियड्स के दौरान सेक्स को इसलिए भी ज्यादा पसंद करते हैं कि उस वक्त महिला प्राइवेट पार्ट में ज्यादा गीलापन होता है।
जवाब - अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करना चाहते हैं तो बेशक कर सकते हैं। कुछ लोग पीरियड्स के दौरान सेक्स को इसलिए भी ज्यादा पसंद करते हैं कि उस वक्त महिला प्राइवेट पार्ट में ज्यादा गीलापन होता है।
सवाल - जवाब : ढीलेपन की दिक्कत का क्या करूं?
सवाल: फोरप्ले के दौरान तो मेरा प्राइवेट पार्ट काफी सख्त
रहता है, लेकिन प्रवेश के वक्त ढीलापन आ जाता है। इससे न तो मुझे और न
मेरे पार्टनर को ही आनंद मिलता है। समस्या का समाधान बताएं।
जवाब: फोरप्ले में तनाव का आना और कुछ वक्त तक बरकरार रहना, फिर प्रवेश के पहले या उसके तुरंत बाद ढीलापन आ जाने का कारण पुरुषों में अक्सर मानसिक होता है। कभी-कभी यह महिला और पुरुष दोनों के हिसाब से शारीरिक भी हो सकता है। कई बार घबराहट, फिक्र और चिंता या किसी के आने का डर, जैसे कारणों की वजह से एंग्जाइटी (दिल की धड़कनें बढ़ जाना, गला सूख जाना) बढ़ जाती है।
जवाब: फोरप्ले में तनाव का आना और कुछ वक्त तक बरकरार रहना, फिर प्रवेश के पहले या उसके तुरंत बाद ढीलापन आ जाने का कारण पुरुषों में अक्सर मानसिक होता है। कभी-कभी यह महिला और पुरुष दोनों के हिसाब से शारीरिक भी हो सकता है। कई बार घबराहट, फिक्र और चिंता या किसी के आने का डर, जैसे कारणों की वजह से एंग्जाइटी (दिल की धड़कनें बढ़ जाना, गला सूख जाना) बढ़ जाती है।
कंप्यूटर में पेनिस की फोटो देख बॉयफ्रेंड पर टूट पड़ी
लंदन - मजाक के तौर पर दोस्त की भेजी पेनिस की
फोटो एक लड़के के लिए मुसीबत बन गई। लड़के की गर्लफ्रेंड फोटो को देखकर
उसपर टूट पड़ी। हेयरड्रेसर गर्लफ्रेंड ने न सिर्फ गुस्से में किचन रोल
होल्डर से हमला किया बल्कि 12 इंच के चाकू से मार देने की धमकी भी दी।
अपने बच्चों को पॉर्न की लत से ऐसे रखें दूर
न्यू यॉर्क - किशोर होते बच्चों के साथ पॉर्नोग्रफी को
लेकर खुलकर बातचीत उन्हें पोर्न की लत से बचा सकती है। एक रिसर्च में यह भी
पता चला है कि किशोर होते बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करने से वयस्क जीवन
के प्रति उन्हें सशक्त बनाने में मदद करता है।
ऑफसाइट पर बॉस से बने संबंध, क्या करूं?
मेरी उम्र 25 साल है। मैं एक मल्टीनैशनल कम्पनी में काम
करती हूं। कुछ दिनों पहले मैं कंपनी की ऑफसाइट मीटिंग में गई थी। वहां
मेरी और मेरे बॉस की नजदीकियां बढ़ीं और उनके साथ मेरे फिजिकल रिलेशन बन
गए।
तकरीबन सौ बटन , जब सारे बटन खुल गए
श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्मों में आते ही अपने रूप और
फैशन का सिक्का जमा दिया था। 'मर्डर 2' और 'रेस 2' में वह हॉट अवतार में
नजर आईं और 'किक' में अपने स्टाइल का जादू जगाने के बाद इन दिनों वह चर्चा
में हैं 'रॉय' में अपने डिफरेंट लुक्स से। असल में इस फिल्म में वह डबल रोल
में हैं और उनके न्यू लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। वे यहां अपने फैशन
और ब्यूटी के सीक्रेट्स हमारे साथ शेयर कर रही हैं:
खूबसूरती का अहसास नहीं हुआ था
खूबसूरती का अहसास नहीं हुआ था
Subscribe to:
Comments (Atom)