तकरीबन सौ बटन , जब सारे बटन खुल गए

24365onlineservices
0
श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्मों में आते ही अपने रूप और फैशन का सिक्का जमा दिया था। 'मर्डर 2' और 'रेस 2' में वह हॉट अवतार में नजर आईं और 'किक' में अपने स्टाइल का जादू जगाने के बाद इन दिनों वह चर्चा में हैं 'रॉय' में अपने डिफरेंट लुक्स से। असल में इस फिल्म में वह डबल रोल में हैं और उनके न्यू लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। वे यहां अपने फैशन और ब्यूटी के सीक्रेट्स हमारे साथ शेयर कर रही हैं:
खूबसूरती का अहसास नहीं हुआ था
'मर्डर 2' और 'किक' के बाद भले जैकलीन फर्नांडीज को इंडस्ट्री की हॉट और खूबसूरत हीरोइन के खिताब से नवाजा जाता है, लेकिन यह सच है कि खुद जैकलीन को अपनी खूबसूरती का अहसास बहुत देर से हुआ। वह कहती हैं, 'मैं बहरीन में पली-बढ़ी हूं। वहां बहुत गर्मी होती थी और अपने टीनेज में मेरे चेहरे पर खूब सारे पिंपल्स छाए रहते थे। उस वक्त मैं खुद को जरा भी खूबसूरत नहीं मानती थी। पिंपल्स की वजह से हीन भावना का शिकार थी मैं। उन दिनों मैं मास मीडिया का कोर्स करके जर्नालिज्म कर रही थी। 2006 में जब मैं मिस श्री लंका यूनिवर्स बनी तब जाकर मुझे महसूस हुआ कि मैं खूबसूरत हूं।'
मेरे लिए फैशन फन है
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली जैकलीन कहती हैं, 'मेरे लिए फैशन फन है। मैं फैशन के मामले में किसी ट्रेंड को फॉलो करने के बजाय इस बात पर ध्यान देती हूं कि मैं उसे कैसे कैरी कर पा रही हूं ? मैं अपने फैशन को समझ कर उसे इंजॉय करने में यकीन करती हूं।
टीनेज में बियॉन्से को पसंद करती थी
आज स्टाइल के मामले में जैकलीन को फॉलो करने वाले कई हैं, मगर वे कहती हैं, 'जब मैं ग्रो हो रही थी, उस वक्त मुझे बियॉन्से का हर स्टाइल और अदा भाती थी। वे वाकई फैशन के मामले में कूल है। इंडस्ट्री में मुझे सोनम का फैशन सेंस बहुत अट्रैक्ट करता है। उन्हें जो फैशन डीवा कहा जाता है, वे उस टाइटल को डिसर्व करती हैं। ' वैसे मुझे शाहरुख खान और एंजिलीना जोली की ऐक्टिंग ही नहीं उनका स्टाइल सेंस भी भाता है। जैकलीन यों तो गोरी -चिट्टी हैं और उन पर सभी कलर्स सूट करते हैं, मगर अपने पसंदीदा रंगों के बारे में वे कहती हैं, 'मुझे लाइटर कलर भाते हैं। जैसे पीच, ब्ल्यू, वैसे मुझे वाइट कलर भी बहुत पसंद है। यह मुझ पर बहुत सूट करता है और मुझे इसमें बहुत पीस फील होता है।'
पसंदीदा डिजाइनर्स
ब्यूटी क्वीन और मॉडल होने के नाते वे कई नैशनल और इंटरनैशनल डिजाइनर्स के कपड़े पहन चुकी हैं। उनके पसंदीदा डिजाइनर्स की लिस्ट अच्छी -खासी है। वे कहती हैं, 'मुझे अनामिका, तरुण ताहिल्यानी, सबीहा, मनीष मल्होत्रा आदि। वैसे मुझे नए डिजाइनर्स भी पसंद आते हैं। वे अक्सर आपके परिधानों में कुछ नई बात ऐड करते हैं।'
मेरा पहनावा
मुझे गर्ली स्टफ पहनना पसंद है। जैसे फ्लोरल गाउन, सन ड्रेसेज आदि। पर आजकल मैं बहुत ज्यादा मसरूफ हूं इसलिए जिम के ट्रैक सूट्स और कैट पैंट्स से काम चला रही हूं। कैजुअल वेयर में मुझे जींस, टी शर्ट, शॉर्ट्स, कुर्ती और स्कर्ट्स भी भाते हैं। मैं मूड और ओकेजन के हिसाब से कपडे पहनती हूं।
जब ड्रेस के सारे बटन खुल गए थे
जल्द ही 'रॉय' जैसी फिल्म में स्टाइलिश अंदाज में नजर आनेवाली जैकलीन का कहना है कि जरूरी नहीं फैशन हमेशा खुशनुमा हो। वे कहती हैं, 'फिल्मफेयर का अवॉर्ड फंक्शन था, मैंने एक ड्रेस पहना था, अभी मैंने रेड कारपेट पर चलना शुरू ही किया था कि मुझे कुछ चटकने की आवाज आई। जल्दी ही मुझे महसूस हुआ कि मेरे ड्रेस के सारे बटन खुल गए हैं और वे तकरीबन सौ बटन थे। इससे पहले कि किसी को कुछ पता चल पाता, मेरी असिस्टैंट दौड़ती हुई आई और उसने झटपट सारे बटन लगा दिए। आप ही सोचिए अगर ये स्टेज पर होता तो मेरा क्या होता ?

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !